पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती की तैयारी में जुटे और आवेदन प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा राज्य पुलिस में 1410 कॉन्स्टेबल और 256 लेडी कॉन्स्टेबल के पदों समेत कुल 1666 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। बोर्ड द्वारा जारी डब्ल्यूबी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2022 अधिसूचना के अनुसार आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, prb.wb.gov.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की प्रक्रिया 29 मई से शुरू होगी और उम्मीदवार 27 जून 2022 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 170 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। एससी, एसटी उम्मीदवारों के लिए शुल्क 20 रुपये ही है।
पश्चिम बंगाल राज्य पुलिस में कॉन्स्टेबल और लेडी कॉन्स्टेबल के पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को पश्चिम बंगाल बोर्ड से माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण या कोई अन्य समकक्ष योग्यता प्राप्त किया होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष से कम और 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, अधिकतम आयु में पश्चिम बंगाल राज्य के निवासी उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2022 अधिसूचना देखें।