इंडियन बैंक में इस वक्त स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्तियां चल रही हैं। बैंक ने इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 24 मई से शुरू कर दी है। ऐसे में अभ्यर्थी, ध्यान दें कि इस पोस्ट पर आवेदन करने की लास्ट डेट 14 जून, 2022 है, इसलिए समय रहते अप्लाई कर दें। उम्मीदवार ध्यान दें कि अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को बैंक की आधिकारिक वेबसाइट @indianbank.in  पर आवेदन कर सकते हैं।

इंडियन बैंक की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, कुल 312 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। इनमें सीनियर मैनेजर, मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर, चीफ मैनेजर के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं योग्यता की बात करें तो सीनियर मैनेजर क्रेडिट के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को CA / ICWA होना चाहिए। वहीं मैनेजर अकाउंट्स के पद पर सीए और चीफ मैनेजर/सीनियर मैनेजर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन होना चाहिए। इसके अलावा इस पद से जुड़ी ज्यादा योग्यता के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।